6 Easy Tricks DoFollow or NoFollow Backlinks kaise banaye -100% Work

6 Easy Tricks DoFollow or NoFollow Backlinks kaise banaye -100% Work


DoFollow or NoFollow Backlinks kaise banaye
यदि आप एक Blogger है और आप चाहते है कि, आपकी website को Google search engine पर अच्छी Rank मिले तो आपको यह जानना होगा Website/Blog ke liye DoFollow or NoFollow Backlinks kaise banaye.
क्यों..?
क्यूंकि Do Follow Backlinks भी SEO(Search Engine Optimazation) का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। किसी भी वेबसाइट के लिए जब बात आती है SEO की, तो इनमे Backlinks का होना मुख्य रोल अदा करती है। backlinks आपके वेबसाइट को high ranking provide कराती है। अगर आप blogging field में नए है और आपको SEO क्या है ? यह नहीं पता तो आगे बढ़ने से पहले link पर click करे और इसे पढ़े।

Backlinks kya hai ?

Backlinks क्या है अगर बिलकुल आसान भाषा में समझे तो backlinks एक reference है। जो की एक website दूसरे website को refer करती है। Backlink एक प्रकार का link होता है जिसे click करके एक website से दूसरे वेबसाइट पर redirect हो सकते है इसे backlinks कहते है। अब मान लीजिये की अपने कोई नयी website बनायीं है। और हमने आपकी website की links अपने वेबसाइट से जोड़ दिया और मेरी वेबसाइट की Domain authority high है । यह एक प्रकार से मैंने आपके website को reference दिया। तो इससे होगा क्या जब गूगल के Robots मेरे साइट को crawl करेगी तो वहाँ पर उसे आपकी साइट की link मिलेगी। तो गूगल को यह लगेगा की आपकी भी वेबसाइट की चीजे बहुत अच्छी है और गूगल को एक रास्ता मिल जायेगा आपकी website तक जाने की, तो इससे गूगल आपकी वेबसाइट को Search इंजन में High rank देती है।

Backlinks kitne prakar ke hote hai ?


Normally Backlinks के दो प्रकार होते है।
  • DoFollow Backlinks
  • NoFollow Backlinks



Backlinks banane ke Kya fayde hai ?


  1. आपकी वेबसाइट की Backlinks जितना ज्यादा होगा यह आपके साइट को कम समय में Rank करने में मदद करेगी।
  2. Backlinks से आपकी website की DA(Domain Authority ) और PA(Page Authority) दोनों ही जल्द से जल्द Increase होगी।
  3. DA और PA अधिक होने से साइट की value बढ़ जाती है। फिर जब आप post लिखेंगे तो आपकी post Google के search engine पर जल्दी Rank करेगी।
  4. अध्ययन से पता चलता है कि 40% से अधिक यातायात खोज इंजन द्वारा निर्देशित होता है। यह खोज इंजन को यातायात का उच्च निदेशक बनाता है। इसलिए बैकलिंक्स आपके लिए अपनी वेबसाइट या पेज पर ट्रैफ़िक को निर्देशित करने का एक शानदार अवसर प्रदान करता है। इसे प्राप्त करने के लिए, आपको अन्य साइटों पर रणनीतिक रूप से रखे गए बैकलिंक्स की आवश्यकता होती है।

High quality backlinks kaise banaye

बैकलिंक्स आने वाले hyperlinks हैं जो आपकी वेबसाइट या वेब पेज पर अन्य डोमेन से आपके ब्लॉग की ओर इशारा करते हैं। उन्हें inbound links, incoming links और inlinks भी कहा जाता है। ये लिंक search ranking के सबसे important factors में से एक हैं।

जितने अधिक बैकलिंक्स आप अपनी साइट पर शामिल कर रहे हैं, उतना ही आपकी साइट SERPs(Search engine result page) में बेहतर प्रदर्शन करेगी।

आप पूछेंगे कैसे?

एक तरह से, search engine Recommend sites को पहली priority देती है। इसलिए यदि आपके पास high authority और reputable साइटों से आने वाले बैकलिंक्स हैं, तो सर्च इंजन आपकी साइट को popular और valuable बना देगा, जिससे आपकी रैंकिंग बढ़ेगी।

अलग तरीके से कहें, तो खोज इंजन उन वेबसाइटों को अधिक श्रेय देते हैं जिनकी गुणवत्ता की संख्या अच्छी है, और उन वेबसाइटों को अपने results pages में दूसरों की तुलना में अधिक उचित मानते हैं। इसलिए, Blog या Website के लिए,

more links = more search traffic = more customer = generating revenue = more earning

तो चलिए अब बढ़ते है प्रश्न की ओर High Quality Backlinks कैसे बनाये तो आप निचे दिए गए Tips को follow करे।

1. Blog Commenting to Similar Site/Blog



2. Forum Posting


3. Guest Posting


4. Directory Submission to High Quality Directories


5. Share Links on Social Media Site


Free Dofollow Backlinks Generator Tools

आप Free Backlink tools का उपयोग कर के Dofollow backlinks generate कर सकते है यह बहुत simple तरीका है बैकलिंक्स बनाने की, यहाँ पर 11 websites की list है जिसकी domain authority high है आप इन website से High Quality Backlinks बना पाएंगे। अधिक जानकारी के लिए आपको यह पोस्ट जरूर पढ़ना चाहिए 35+ Powerful Tools Free me Dofollow Backlinks Kaise Banaye.

  1. https://www.real-backlinks.com/en/
  2. https://smallseotools.com/backlink-maker/
  3. https://sitowebinfo.com/back/
  4. https://seounity.com/tools/backlink-builder/
  5. http://www.freebacklinkbuilder.net/
  6. http://seowagon.com/backlink-maker
  7. https://www.backlinkr.net/
  8. https://searchenginereports.net/backlink-maker
  9. https://www.prepostseo.com/backlinks-maker
  10. https://www.duplichecker.com/backlink-maker.php
  11. https://sitechecker.pro/backlinks-generator/


Backlink kaise check kare

आप Backlink checker tools के माध्यम से बहुत ही आसान तरीके से बैकलिंक चेक कर सकते है। Backlink check करने के लिए online बहुत सारे Free और Paid tools मौजूद है। आप चाहे तो Free tools का उपयोग कर सकते है यह आपको 60 से 80 percent accuracy सही सही बता देता है। बस यहाँ पर आपको Domain URL टाइप करना है और Get backlinks पर क्लिक करना होगा। आप निचे के screenshot देख सकते है।
यहाँ पर क्लिक करे Small SEO Tools backlink checker

1 comment: