Transparent Image Kaise Banaye (Remove Background Transparency in 5 seconds)

Transparent Image Kaise Banaye (Remove Background Transparency in 5 seconds)


Image Transparency
Transparent Image कैसे बनाये ? यदि आप एक Web Designer या फिर ब्लॉगर है तो आपको ऐसी ट्रांसपेरेंट images की जरुरत होती रहेगी, क्यूंकि जब हम किसी ब्लॉग या वेबसाइट को डिज़ाइन करते है तो हमे Logos जैसे images के लिए Transparent Image चाहिए होते है ताकि हमारी इमेज वेबसाइट पर प्रोफेशनल दिख सके और इसके साथ ही background color हम अपने मुताबिक रख सके।

लेकिन जब आप फोटोशॉप या किसी अन्य tools के माध्यम से इमेज तैयार करते है तो पीछे की ओर कुछ बैकग्राउंड रह जाते है जो की वेब पेज पर फिट नहीं होती है।

तो आज हम इस पोस्ट में ट्रांसपेरेंट इमेज कैसे बनती है इस बारे में जानने वाले है।

Transparent Image कैसे बनाये ?

ट्रांसपेरेंट फोटो बनाने के लिए हम बिलकुल आसान तरीके का इस्तेमाल करेंगे ताकि कोई भी नया यूजर इसे बना सके।
लेकिन आप चाहे तो फोटोशॉप या ms-office जैसे tools का use कर सकते है, परन्तु यहाँ पर हम ऑनलाइन tools के जरिये कुछ ही seconds में Transparency इमेज ready कर सकते है, तो आइये शुरू करते है।

यहाँ पर हम ऑनलाइन वेबसाइट के बारे में बता रहे है जिसके द्वारा आप इमेज को ट्रांसपेरेंट कर सकते है।

1. https://onlinepngtools.com/create-transparent-png इस लिंक को ब्राउज़र में Open करें और आगे की परिक्रिया Follow करें।

जब आप दिए गए लिंक के द्वारा साइट पर visit करेंगे तो आपके स्क्रीन का interface निचे दिखाए गए स्क्रीन शॉट जैसी दिखाई पड़ेगा।
Image Transparency


» पहले नंबर में Import From File दी गयी है इस पर क्लिक करे और उस इमेज को अपलोड करे जिसे transparent बनाना चाहते है।

» दूसरे स्थान में Match similar color tones दी गयी है यहाँ पर percentage के हिसाब से बैकग्राउंड कलर सेट कर सकते है, यदि इमेज की बैकग्राउंड default 30% में ठीक है तो इस स्टेप को Skip कर दें, अन्यथा इसे कम-ज्यादा कर के अपने अनुसार देख सकते है।

» उसके बाद Save as पर क्लिक करें और फाइल डाउनलोड करे, अब आपका Transparent इमेज use करने के लिए Ready है।
SHARE THIS POST

No comments:

Post a Comment

अपनी प्रतिक्रिया हमसे साझा करने के लिए आपका धन्यवाद करते है। कृपया ध्यान रखें कि सभी टिप्पणियाँ हमारी कमेंट पालिसी के तहत moderate की जा सकती है एवं आपसे अनुरोध है की आप अपना व्यक्तिगत और विचारपूर्ण चीजें हमसे पूछें।