11 Top Platform Online Business Ideas in Hindi (इंटरनेट से कमाये)

11 Top Platform Online Business Ideas in Hindi (इंटरनेट से कमाये)


Online Business Ideas In Hindi, आज हम आपके लिए लेकर आये है घर बैठे बिज़नेस ideas जहाँ से आप महीनों के लाखों रुपये इंटरनेट से कमा सकते है। यदि आप भी ऑनलाइन पैसे कमाने की सोच रहे है तो यहाँ पर हम ऐसे 11 Top Platform के बारे में जानकारी देने वाले है। आप निश्चित ही इन प्लेटफार्म के जरिये ऑनलाइन पैसा कमा सकते है।

परंतु यहाँ पर ध्यान में रखने वाली कुछ बातें है जो आपको सदैव याद रखना चाहिए ।

1इन बिज़नेस को शुरू करने से पहले अपने धैर्य को मजबूत बना लें।
2ऑनलाइन बिज़नेस शुरू करने में आपके कुछ Tech Skill की आवश्यकता होगी जो की आप काम के दौरान चीजें सीखते जायेंगे।
3कई बार आपके सामने ऐसे भी मुश्किल आएंगे जो इससे पहले अपने कभी नहीं सामना किया होगा। ऐसे परिस्थिति में घबराए नहीं उन्हें समझने की कोसिस करें अपनी गलती को ढूंढे और सुधार करें।
4बिज़नेस की पहली कदम चीजों को पूरी तरह से रिसर्च करना होता है उसके बाद शुरुवात करें आप निश्चित ही सफलता पाएंगे।


Online Business Ideas In Hindi - 11 Top Platform

Online Business Ideas In Hindi


यदि आप Online पैसे कमाने के लिए कोसिस कर चुके है और आपको असफलता ही हाथ लगी है तो घबराये मत हम आपसे 11 Best तरीके ऑनलाइन बिज़नेस ideas के बारे में share कर रहे है। जो की बिलकुल legal और secure है। कृपया आप fraud चीजों में न पड़े। और यह बिलकुल Free और without investment है।


1. Become a YouTuber

2. Professional Blogging

क्या आपके पास अच्छा Writing Skill और किसी विषय पर विशिष्ट रूप से जानकारी है ? Blogging के भीतर आने वाले मुश्किलों पर खड़ा उतरने की क्षमता है? यदि आपका उतर हाँ है तो फिर एक ब्लॉग लॉन्च करना आपके लिए एक आदर्श साइड बिजनेस हो सकता है। एक बार जब आपके पास ऑडियंस आना शुरू कर देंगे , तो आपके पास विज्ञापन विकल्प, अपनी स्वयं की ई-पुस्तकें, ऑनलाइन पाठ्यक्रम के साथ अपनी ब्लॉग का monetize करने के अनगिनत विकल्प होंगे।

3. Online E-commerce Selling

4. Domain Buy and Sell

5. Make Money with Online Surveys

6. Become a Captcha Solver

7. Earn with Affiliate Marketing

8. Writing Job

9. Micro-working uc news

10. Become an online seller

11. Sell old stuff on OLX or Quikr

No comments:

Post a Comment

अपनी प्रतिक्रिया हमसे साझा करने के लिए आपका धन्यवाद करते है। कृपया ध्यान रखें कि सभी टिप्पणियाँ हमारी कमेंट पालिसी के तहत moderate की जा सकती है एवं आपसे अनुरोध है की आप अपना व्यक्तिगत और विचारपूर्ण चीजें हमसे पूछें।