एक ब्लॉग में बढ़िया जानकारी के साथ अगर लिखावट दिखने में भी अच्छी हो तो ब्लॉग की गारिमा और भी बढ़ जाती है जैसे किसी व्यक्ति की hand-writing अच्छी हो तो उनकी तारीफ के चर्चे हर जगह होती है।
इसलिए एक ब्लॉग पर अपने पाठक के लिए सब कुछ देते है तो वें आपके ब्लॉग पर बार-बार आना पसंद करेंगे
और ब्लॉग को ओर अधिक interest के साथ पढ़ेंगे।

लेकिन जो newbies है जिन्होंने हाल ही में blogging की शुरुवात की है उनके लिए ब्लॉग का font बदलना थोड़ा मुश्किल काम हो सकता है पर यहाँ नए ब्लॉगर के लिए बिलकुल ही सरल तरीके से बताने वाले है जिससे आप ब्लॉग में Custom Font लगा पायेंगे।
No comments:
Post a comment
अपनी प्रतिक्रिया हमसे साझा करने के लिए आपका धन्यवाद करते है। कृपया ध्यान रखें कि सभी टिप्पणियाँ हमारी कमेंट पालिसी के तहत moderate की जा सकती है एवं आपसे अनुरोध है की आप अपना व्यक्तिगत और विचारपूर्ण चीजें हमसे पूछें।