ब्लॉग का SEO कैसे करें - Beginner's Guide

ब्लॉग का SEO कैसे करें - Beginner's Guide


Blog ka SEO kaise kare ? यह एक Beginner 's गाइड है उनके लिए जिन्होंने अभी-अभी अपना नया ब्लॉग लांच किया है।


जब आप कोई नया ब्लॉग Create करते है तो यहाँ पर पूरा काम समाप्त नहीं होता है आपको और भी कुछ जरुरी काम करना पड़ता है जिसे ब्लॉग का SEO (Search Engine Optimization) करना बोलते है। इस पोस्ट के द्वारा आप सीखेंगे ब्लॉग का SEO कैसे करें। लेकिन इससे पहले की आप आगे बढे आपको यह जरूर जानना चाहिए SEO क्या है ?
SEO kaise kare
ब्लॉग बनाने के बाद आप जो आर्टिकल publish करते है और आप चाहते है कि आपकी पोस्ट कोई और व्यक्ति पढ़े तो इसके लिए गूगल को यह बताना पड़ता है कि आपने एक ब्लॉग बनाया है इसे अपने लिस्ट में शामिल करें।
तभी पाठक आपके ब्लॉग तक गूगल सर्च इंजन के द्वारा पहुंच पाएंगे। लेकिन इसके लिए आपके ब्लॉग पर SEO की basic सेटिंग करना होता है। Newbies ब्लॉगर को कोई परेशानी न हो इसलिए यहाँ पर उनके लिए step by step गाइड है। आप ध्यान पूर्वक पढ़े और इसे फॉलो करें।

No comments:

Post a Comment

अपनी प्रतिक्रिया हमसे साझा करने के लिए आपका धन्यवाद करते है। कृपया ध्यान रखें कि सभी टिप्पणियाँ हमारी कमेंट पालिसी के तहत moderate की जा सकती है एवं आपसे अनुरोध है की आप अपना व्यक्तिगत और विचारपूर्ण चीजें हमसे पूछें।