Website क्या है और यह कितने प्रकार के होते है - What is Website in Hindi

Website क्या है और यह कितने प्रकार के होते है - What is Website in Hindi


Website Kya Hai ? (what is website in hindi )आज के इस post में इसी विषय पर चर्चा की जाएगी । आज हम जिस दौर में जीते है उनके तौर - तरीके बदल गये है आज हमे किसी भी चीजों को जानना होता है । तो internet की मदद से जान लेते है यहाँ तक की हमे अपने लिए जॉब ढूँढना हो, कुछ खरीदना हो या किसी जगहे पर जाना हो, इत्यादि चीजों के लिए हम internet की मदद लेते है । क्या अपने कभी ये सोचा है की ये सब जानकारिया internet पर कैसे मिलती है तो चलिए इस प्रश्न का उतर मैं आपको देता हूँ । 

दरअसल आप जो भी जानकारी के लिए internet की मदद लेते है और इंटरनेट उन वेबसाइटो को आपके सामने दिखाती है जो आप एक browser पर अपनी एक जानकारी ढूंढते है चलिए विस्तार से समझते है ।


Website Kya Hai

   website क्या है ?


एक साइट या वेबसाइट विभिन्न वेब पेजों का एक मुख्य स्थान है जो सभी संबंधित हैं और एक browser का उपयोग करके वेबसाइट के होम पेज पर जाकर पहुँचा जा सकता है। अपने बहुत से लोगो को कहते सुना होगा की वेबसाइट देखने के लिए एक ब्राउज़र (जैसे, Internet explorer, Safari, Firefox या Chrome) की आवश्यकता होती है। उदाहरण के लिए, आप Browser का उपयोग करके इस web page को पढ़ रहे हैं। एक बार एक Browser में, आप Address Bar में URL टाइप करके एक वेबसाइट खोल सकते हैं। उदाहरण के लिए, "https://www.mysharingideas.com" टाइप करने से Free Help tips होम पेज खुल जाता है।

यदि आप उस वेबसाइट का URL नहीं जानते हैं जिसे आप देखना चाहते हैं, तो आप इंटरनेट पर वेबसाइट खोजने के लिए एक search engine का उपयोग कर सकते हैं। जैसे की Google.com, Bing.com, yahoo.com और search engine उन वेबसाइटों की list आपके सामने दिखाती है । Website क्या है, वेबसाइट से related आपके मन में कई प्रकार के सवाल आते होंगे हमने उन सारे सवालों का एक list तैयार किया है ।
  • Internet पर कितनी Website हैं?
  • पहली Website कब बनाई गई थी?
  • Website और Web page में क्या अंतर है?
  • Internet पर website कौन बनाता है?
  • आप एक website पर क्या कर सकते हैं?
  • Static Website क्या है ?
  • Dynamic Website क्या है ?
  • Websites के प्रकार

   Internet पर कितनी Website हैं ?

जनवरी 2019 तक कि Survey में hosting company द्वारा बताया जा रहा है, उनके आधार से इंटरनेट पर लगभग 1.3 से 1.9 billion websites हैं। इनमें से कई वेबसाइट ऐसे है जो कई लोगों द्वारा देखी नहीं जाती हैं या ये कहे की बेकार है, लेकिन website अभी भी मौजूद हैं और यह गिनती में शामिल हैं । 

   पहली Website कब बनाई गई थी ?

वैसे तो अभी लाखो website internet पर मौजूद है लेकिन अगर बात करे लगभग 30 पहले की तो उस समय इनका कोई अस्तित्व नहीं था । पहली website 6 अगस्त 1991 को launch की गयी थी यह World Wide Web project की जानकारी के लिए समर्पित था और इसे Tim Berners-Lee ने बनाया था। यह European Organization for Nuclear Research, CERN में एक NeXT computer पर चलता था। आप पहली बनायीं गयी website पर जा कर देख सकते है जिनका web address यह है http://info.cern.ch/ 

   Website और Web page में क्या अंतर है ?

एक वेबसाइट और एक वेब पेज के बीच अंतर यह है कि एक वेबसाइट किसी विषय पर जानकारी के साथ वेब पेजों का एक list होता है, और एक वेब पेज एक बड़ी वेबसाइट का एक छोटा हिस्सा है जिसमें आमतौर पर अधिक विस्तार रूप से जानकारी होती है। उदाहरण के लिए समझते है मान लीजिये यदि कोई वेबसाइट एक किताब होती है, तो उस पुस्तक में एक web page एक अध्याय होता। चाहे आप एक साइट या एक पेपर का उदाहरण देते हैं यह एक कागज या परियोजना के लिए एक page पर निर्भर करता है कि आपने किस जानकारी का उपयोग किया था ।

   Internet पर website कौन बनाता है?

कोई भी व्यवसाय, सरकार, संगठन या व्यक्ति इंटरनेट पर एक वेबसाइट बना सकता है। आज, इंटरनेट में अरबों विभिन्न लोगों द्वारा बनाई गई लाखों वेबसाइट हैं। आप इंटरनेट पर एक वेबसाइट या ब्लॉग भी बना सकते हैं। 

   आप एक website पर क्या कर सकते हैं ?

अधिकांश websites पर, आप प्रत्येक web page पर मौजूद जानकारी को पढ़ते हैं। यदि कोई दिलचस्प hyperlinks हैं, तो आप उन लिंक पर क्लिक करते हैं ताकि अधिक जानकारी मिल सके या कोई कार्य कर सकें। आप कई वेबसाइटों पर संगीत सुनना, वीडियो देखना, online shopping, news और बहुत कुछ कर सकते हैं ।

   Static Website क्या है ?

एक Static Website वह है जिनमे web pages के server को स्टोर किया जाता है यह मुख्य रूप से HTML (Hypertext Markup Language) और CSS (Cascading Style Sheets) code का उपयोग करके website को नियंत्रित करने के लिए किया जाता है। 
Static site यानी Website के बारे में कुछ ऐसी जानकारी हो जो किसी कम्पनी की Information हो या कोई ऐसी कम्पनी जो हमे कुछ जानकारिया देती हो और उस जानकारी को बदलाव नहीं किया जा सके । वो एक बार Information डालने के बाद fix हो वो Static Website होती है । 

Static website को बनाना आसान होता है | Static Site को Update करने के लिए आपको एक Web Developer की आवश्यकता पड़ती है | Static Websites होस्ट करने में ज्यादा महंगी नहीं पड़ती है क्योंकी इसमें हमे Database की आवश्यकता नही पड़ती है | Static Site को लोग इतना पसंद नहीं करते क्यों की इनमे Information हमेशा स्थिर होती है | इस प्रकार की वेबसाइट आमतौर पर सभी user को एक ही जानकारी प्रदर्शित करती है ये Static Website होती है|

   Dynamic Website क्या है ?

Dynamic Website एक गतिशील वेबसाइट जो की बहुत ही तेज होती यह बार बार अपने web pages को खुद update करते रहती है , यहां तक कि किसी भी Image को Upload किया जा सकता है। आपने कुछ ऐसे Websites के नाम सुना ही होगा जिन पर कुछ ख़रीदा या बेचा जाता है तो वह Website Dynamic Website होती है (उदाहरण के लिए Flipkart, Amazon, OLX ) 

Dynamic Site एक Functional होती है इसलिए थोड़ी आसानी से इसे Develop नहीं किया जा सकता है क्यों की ये बहुत Hard होती है | Dynamic Site में चेंज खुद Developer आसानी से कर सकता है| Dynamic Website में Database की अधिक आवश्यकता पड़ती है क्युकी Dynamic Site में Information Change होती रहती है इसीलिए ये थोड़ी Costly होती है | और लोगो को भी ऐसी ही Website पसंद है जिनकी Information Update होती रहती है |

   Websites के प्रकार

आज Internet पर अरबों वेबसाइट हैं जिन्हें निम्न प्रकार की वेबसाइट categories में से एक में तोड़ा जा सकता है। उदाहरण के लिए, एक वेबसाइट एक forum, webmail, blog या search engine भी हो सकती है। आइये विस्तार से समझते है website कितने प्रकार के हो सकते है ।

Website Kya Hai
  • Affiliate 
  • Archive website 
  • Business website and corporate website 
  • Blog (weblog) 
  • Content website and information website 
  • Community website 
  • Celebrity website 
  • Classified ads site 
  • Dating website 
  • E-commerce website 
  • Fake news websites 
  • Gaming website 
  • Government website 
  • Help and Q&A website 
  • Media sharing website 
  • Mirror website 
  • News website 
  • P2P website and Torrent website 
  • Personal website 
  • Personality website 
  • Review website 
  • School website 
  • Scraper website 
  • Search engine website 
  • Social networking website 
  • Social news website 
  • Webmail website 
  • Wiki website

Affiliate

Affiliate साइट, आमतौर पर इनमे pages कम होती है , जिसका उद्देश्य किसी third party's के product को बेचना है और इससे विक्रेता को कमीशन की सुविधा उपलब्ध कराती है।

Archive website

एक archive वेबसाइट एक साइट है जिसे एक या अधिक अन्य वेबसाइटों का records रखने के लिए बनाया गया है। Internet Archive एक Archive वेबसाइट का सबसे अच्छा उदाहरण है।

Business website and corporate website

एक business वेबसाइट या corporate वेबसाइट customers, partners, client और संभावित ग्राहकों तक खाते की जानकारी और प्रवेश प्रदान करने के लिए बनाई जाती है।

Blog (weblog)

एक ब्लॉग एक वेबसाइट है जो आमतौर पर एक व्यक्ति द्वारा बनाई गई posts की एक सूची रखने के लिए होती है जिनमे वो रुचि रखते हैं। कई blogger राजनीति से लेकर धर्म तक, वीडियो गेम, technology किसी भी चीज़ पर अपने विचारों को व्यक्त करने के लिए एक blog का उपयोग करते हैं, कुछ bloggers पेशेवर ब्लॉगर हैं और उन्हें एक निश्चित विषय के बारे में ब्लॉग पर लिखने के लिए वेतन दिया जाता है, और वे आमतौर पर समाचार साइटों पर पाए जाते हैं। एक microblog वेबसाइट भी ब्लॉगिंग वेबसाइट का एक और लोकप्रिय रूप है Twitter एक social networking वेबसाइट का एक लोकप्रिय उदाहरण है जो microblog के लिए एक platform हो सकती है।

Content website and information website

एक content वेबसाइट और information वेबसाइट एक ऐसी वेबसाइट है जो original और unique content प्रदान करने के इरादे से बनाई गई है जो अक्सर एक अलग अलग category से संबंधित होती है। मान लीजिये की यदि कोई website politics से संबंधित या एक political view या किसी religion के बारे में जानकारी प्रदान करती है तो इसे content या information वेबसाइट माना जा सकता है ।

Community website

Community website एक ऐसी साइट है जहां अपने रूचि से व्यक्ति एक-दूसरे के साथ chat करते हैं, इसका सबसे अच्छा उदाहरण Facebook सोशल नेटवर्किंग साइट को माना जा सकता है ।

Celebrity website

यह साइट Celebrity के जीवनी (Biography) के लिए बनाया जा सकता है । यह एक official website हो सकता है और यह उनके fan support के लिए बनाया जा सकता है ।

Classified ads site

एक classified ads वेबसाइट एक ऐसी साइट है जो किसी को सामान या सेवाओं को आमतौर पर मुफ्त या कम लागत पर list करने की अनुमति देती है।Craigslist एक classified ads वेबसाइट का एक अच्छा उदाहरण है।

Dating website

एक डेटिंग वेबसाइट एक ऐसी साइट है जो उन लोगों को जोड़ने में मदद करने के लिए बनाई गई है जो अन्य लोगों से मिलने या अन्य लोगों को date करने में रुचि रखते हैं। अधिकांश डेटिंग वेबसाइटों को एक छोटे से शुल्क देना पड़ता है, स्वयं के विवरण यानि अपने बारे जानकारियां देनी पड़ती है, और अक्सर लोगों को अपने रूचि के व्यक्ति ढूंढ़ने में यह साइट बेहद आसान बनती है ।

E-commerce website

E-commerce (इलेक्ट्रॉनिक कॉमर्स) वेबसाइट वह साइट है जो ऑनलाइन सामान या सेवाओं को बेचने के इरादे से बनाई गई है। Amazon , Flipkart , Ebey e-commerce वेबसाइट का उदाहरण है।

Fake news websites

फेक न्यूज वेबसाइट एक अन्य प्रकार की दुर्भावनापूर्ण वेबसाइट हैं जो डर और झूठ फैलाने में मदद करने के इरादे से बनाई गई हैं। यह नकली समाचारों को प्रकाशित करने वाली साइट है , यह आमतौर पर visitor को धोखा देने और विज्ञापन से लाभ प्राप्त करने के लिए बनाते है।

Gaming website

गेमिंग वेबसाइट कोई भी वेबसाइट होती है, यह वेबसाइट यूजर को online game उपलबध कराती हैं। अक्सर ये ऑनलाइन गेम HTML5, Flash, या Java का उपयोग करके बनाए जाते हैं।

Government website

एक सरकारी वेबसाइट एक विभाग, स्थानीय या राज्य सरकार की साइट है जो एक विभाग के बारे में जनता को सूचित करने या सरकारी सेवाओं से जनता को जोड़ने में मदद करने के लिए बनाई गई है। tourism को बढ़ावा देने में मदद के लिए, एक स्थानीय सरकारी वेबसाइट भी बनाई जा सकती है।

Help and Q&A website

एक हेल्प वेबसाइट और प्रश्न और उत्तर वेबसाइट एक ऐसी साइट है जहाँ कोई भी किसी भी विषय के बारे में प्रश्न पोस्ट करने के लिए जा सकता है, और उस साइट पर आने वाले लोग उन सवालों के जवाब देने में मदद कर सकते हैं। यहाँ आप अपने विचारो को लोगो के सामने व्यक्त कर सकते है या अपने किसी प्रश्न के लिए उत्तर पा सकते है । इसका सबसे अच्छा उदाहरण मैं Quara वेबसाइट को मानता हूँ ।

Media sharing website

ऐसी साइट जो users को pictures, music, और video जैसे मीडिया को अपलोड करने और देखने में मदद करती है media sharing website आप youtube को मान सकते है ।

Mirror website

एक मिरर वेबसाइट किसी अन्य वेबसाइट का पूर्ण रूप से duplicate content है जो किसी वेबसाइट के overloaded होने पर उपयोग किया जाता है। मिरर साइटों को आमतौर पर एक ही जानकारी के कई स्रोतों को प्रदान करने के लिए उपयोग किया जाता है ।

News website

एक समाचार वेबसाइट आमतौर पर local समाचार या विश्व समाचार , राजनीति मुद्दों पर बात कराने के लिए बनाई जा सकती है एक समाचार साइट एक विशिष्ट विषय के लिए भी समर्पित हो सकती है। उदाहरण के लिए कई कंप्यूटर से संबंधित समाचार वेबसाइटें और technology से related समाचारो के बारे में बात करने के लिए हो सकता है ।

P2P website and Torrent website

एक P2P website और Torrent Web site उपलब्ध torrents को list करने के लिए बनाई गई साइटें हैं जिन्हें एक file sharing program का उपयोग करके डाउनलोड किया जा सकता है। warez website एक ऐसी साइट है जो एक torrent website के समान है सिवाय इसके कि यह आमतौर पर music, video और software को store और hosts करता है जो किसी को भी इसे अपने कंप्यूटर पर download करने की अनुमति देता है।

Personal website

एक Personal website एक व्यक्ति द्वारा बनाई गई साइट है जो उनके व्यक्तिगत जीवन, परिवार, जीवन के अनुभवों के बारे में बात करने के लिए बनाते है, आज बहुत से लोग निजी वेबसाइटों को एक ब्लॉग के रूप में बना रहे हैं या अपने बारे में जानकारी store करने के लिए एक सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट का उपयोग कर रहे हैं।

Review website

एक review website कोई भी साइट है जो किसी product या service के बारे में review पर ध्यान केंद्रित करती है। उदाहरण के लिए, review साइटें फिल्मों या products जैसे अन्य चीजों की review कर सकती हैं। इसके अलावा, कई ई-कॉमर्स साइटों के पास उन लोगों की reviews हैं, जिन्होंने product बेचा है।

School website

एक School website एक स्थानीय स्कूल या कॉलेज को दरसाने के लिए बनाई गई साइट है। आमतौर पर स्कूल की साइटों में एक स्कूल का अनुभाव होता है और छात्रों और अभिभावकों को छात्रों के खाते में प्रवेश करने और ग्रेड और अन्य स्कूल-संबंधित जानकारी को दोबारा विचार करने के लिए जगह देता है।

Scraper website

Scraper website एक ऐसी वेबसाइट है जो किसी अन्य वेबसाइट की content को अवैध रूप से चुरा रही है (स्क्रैप कर रही है)। ऐसा करने से व्यक्ति को advertising revenue करने की अनुमति मिल सकती है यदि अच्छा खासा ट्रैफ़िक साइट पर हो, परन्तु इस प्रकार की साइटें सभी advertisers के शर्तो के खिलाफ होती है और इसकी जानकरी मिलने पर व्यक्ति की Ads account रद्द (Disable) कर दी जा सकती है।

Search engine website

एक Search engine(खोज इंजन) वेबसाइट एक वेबसाइट है जो लोगों को इंटरनेट पर जानकारी खोजने में मदद करने के लिए समर्पित है। Google एक खोज इंजन वेबसाइट का सबसे अच्छा उदाहरण है।

Social networking website

एक Social networking वेबसाइट उपयोगकर्ताओं को दोस्तों, परिवार, मशहूर हस्तियों, समूहों और संगठनों से जुड़ने का अवसर देती है। यह सेवा आमतौर पर मुफ्त होती है, इस शर्त पर कि वेबसाइट उपयोगकर्ता के बारे में जानकारी एकत्र कर सकती है और इसे किसी भी घरेलू या विदेशी संस्था को बेच सकती है। Facebook और Twitter दोनों एक सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट के अच्छे उदाहरण हैं।

Social news website

एक social news (सामाजिक समाचार) वेबसाइट एक ऐसी साइट है जो अपने सदस्यों को post करने की अनुमति देती है और इससे अन्य सभी सदस्यों आपके पोस्ट के लिए vote कर सकती है यदि उन्हें कहानी पसंद आई । Reddit एक सामाजिक समाचार वेबसाइट का एक उदाहरण है जो हर किसी को लगभग कुछ भी पोस्ट करने की अनुमति देता है और उन चीजों को खोजने के लिए एक शानदार जगह है जो इंटरनेट पर आपकी सबसे अधिक रुचि होगी।

Webmail website

एक webmail website एक ऐसी वेबसाइट है जो एक व्यक्ति को software की आवश्यकता के बिना E-mail देखने, भेजने और प्राप्त करने के लिए है। वेबमेल प्रोग्राम का एक अच्छा उदाहरण Gmail है।

Wiki website

Wiki वेबसाइट एक ऐसी साइट है जो विकी software का उपयोग करके बनाई गई है और अक्सर एक से अधिक लोगों द्वारा edit और update की जाती है।

Conclusion

हम उम्मीद करते है कि आज हमारा यह पोस्ट Website क्या है इसके प्रकार (What is Website in Hindi) आपके लिए useful रहा होगा । यदि फिर भी वेबसाइट से जुडी आपका कोई सवाल या सुझाव है तो हमे कमेंट बॉक्स पर जरूर लिखे ।

   Related Posts

No comments:

Post a Comment

अपनी प्रतिक्रिया हमसे साझा करने के लिए आपका धन्यवाद करते है। कृपया ध्यान रखें कि सभी टिप्पणियाँ हमारी कमेंट पालिसी के तहत moderate की जा सकती है एवं आपसे अनुरोध है की आप अपना व्यक्तिगत और विचारपूर्ण चीजें हमसे पूछें।