Blogger vs. WordPress.Org In Hindi इनमे से कौन बेहतर है 2020

Blogger vs. WordPress.Org In Hindi इनमे से कौन बेहतर है 2020


ब्लॉगिंग के लिए ब्लॉगर और वर्डप्रेस में से कौन सा बेहतर है? Blogger vs Wordpress In Hindi, हमारा इस आर्टिकल का मुख्य उदेश्य है आपके जरुरत के हिसाब से कौन सा प्लेटफार्म बेहतर है।
Wordpress और Blogger दो ऐसे प्लेटफार्म है जो इंटरनेट पर ब्लॉगिंग के लिए बहुत ही पॉपुलर है। और इन दोनों के बीच कुछ बड़ा अंतर भी है।

Blogger गूगल के द्वारा दी गयी free सर्विस है यह एक Simple प्लेटफार्म है जहाँ आप कुछ ही मिनट में एक ब्लॉग create कर सकते है और लिखना शुरू कर सकते है।

WordPress advance features और content management system (CMS) के लिए जाना जाता है जिसमे एक वेबसाइट को build करने के लिए बहुत सारी features होती है। और यह एक open source सॉफ्टवेयर है।

Newbie ब्लॉगर हमेशा कंफ्यूज रहते है कि वह अपना ब्लॉग किस प्लेटफार्म पर बनाये। उनके मन में यह भी सवाल रहता है कि किस में सफलता जल्दी मिलती है और ऐसे कई सवाल होते है जो कि एक नए ब्लॉगर को परेशान करती है। आप इस पोस्ट के द्वारा Blogger और WordPress दोनों के Features और Advantage के बारे में जानेगे और निश्चित रूप से आप अपने Blogging Career के लिए Smart Decision ले पाएंगे।
blogger-vs-wordpress-in-hindi

नोट : हम इस पोस्ट में self-hosted Wordpress.org vs Blogger.com पर discuss कर रहे है यदि आप Wordpress.com vs Wordpress.org के बारे में जानना चाहते है तो यह आर्टिकल पढ़ें।

Blogger vs WordPress in hindi : कौन सा platform चुनें ?

ऊपर हमने अपने experience को आपसे शेयर किया है लेकिन यहाँ पर हम चीजों को Practically समझेंगे ? आपके लिए यह बड़ा सवाल है कि आप अपना ब्लॉग किस प्लेटफार्म पर शुरू करे।
तो यह आप पर निर्भर करता है कि Blogging Career बनाने के लिए beginning में कितना Expense कर सकते है। और आपकी Need किस तरह की है ? एक ब्लॉग बनाने का क्या मकसद है ? आप एक ब्लॉग के द्वारा क्या करना चाहते है ? इन सभी सवालो के जवाब Blogger vs Wordpress के Features समझने के बाद clear हो जायेगा। तो आइये जानते है किस में आपको क्या मिलेगा ओर क्या नहीं ?

WordPress: किसी भी प्रकार की वेबसाइट के लिए Full Features provide करता है।

The Wordpress website


The Wordpress Dashboard


The Wordpress Theme


The Wordpress Plugin


Blogger vs WordPress Features in Hindi


FEATURES

BLOGGER

WORDPRESS.ORG

WHO WON?

Website Cost Free, Blogspot.com subdomain के साथ और इसके अतिरिक्त Free SSL Certificate.

Free Software, परन्तु आपको Hosting($15-48$/Year) और Domain name($12-$14.99/Year) खरीदना पड़ता है।

Blogger
Template ब्लॉगर में डिफ़ॉल्ट theme अधिक प्रोफेशनल नहीं होती है वर्डप्रेस के तुलना में, हां लेकिन आप others website पर फ्री और प्रीमियम Theme का use कर सकते है। वर्डप्रेस में हजारो फ्री official theme डाउनलोड कर सकते है जो कि ज्यादा प्रोफेशनल looking templates होती है। इसके साथ ही other web पर premium theme भी उपलब्ध है। WordPress
Theme Customization Yes, Blogger theme customization के लिए allow करता है , जैसे Layout , Style sheet, widget. लेकिन आपको यह manually Coding के द्वारा करना पड़ता है। वर्डप्रेस एक open-source software है आप अपने need के मुताबिक वेबसाइट को मनचाहा look दे सकते है, आप plugin या coding के द्वारा customize कर सकते है। Both
Dashboard Interface ब्लॉगर Dashboard simple और यूजर फ्रेंडली होता है जो एक newbie आसानी से navigate कर सकते है। वर्डप्रेस डैशबोर्ड इंटरफ़ेस ब्लॉगर के तुलना में एक newbie के लिए समझना थोड़ा कठिन हो सकता है। Blogger
SEO, Optimization Blogger गूगल का प्रोडक्ट है इसका ये मतलब नहीं है कि गूगल SEO के लिए Favor करता है। ब्लॉगर यूजर को SEO optimazation मैन्युअली करना होता है। वर्डप्रेस में SEO optimaze करना easy task है, इसके खुद का plugin होता है जैसे Meta tag add करना इत्यादि। Both
Default Template Collection ब्लॉगर में Default Templates Collection Limited होती है जिसका look आम तौर पर un-professional होता है। Over 7000+ high quality Templates WordPress
Comments ब्लॉगर Comments editing या moderation के लिए allow नहीं करता है यानी No Spam protection. No user friendly comment form वर्डप्रेस पर comments को एडिट किया जा सकता है, Spam protection available. User friendly comment form दिया जाता है। WordPress
Video Storage Limit Upload limit 16GB देता है और इसके साथ ही Google Video Unlimited होता है। वर्डप्रेस में Hosting plan के मुताबिक मिलता है। Blogger
Image storage limit ब्लॉगर में 1 GB इमेज Storage limit होता है।

वर्डप्रेस में Storage space hosting plan के मुताबिक ले सकते है।

WordPress
File type Storage ब्लॉगर केवल इमेज uploading के लिए support करता है। वर्डप्रेस में कई प्रकार के फाइल को allow करता है जैसे .ppt, pdf .doc and .odt files, etc. WordPress
Supports Widgets Yes Yes Both
Blog co-partners 100 Google account holders can be added as Administrators or Authors 35 WordPress account holders can be added as Administrators, Editors, Authors or Contributors. Blogger
Advertisements Displays no advertisement of its own on your blog. Displays discreet AdSense advertisements on your blog for small percentage of the page views Blogger
Posts By Email Has a Mail-to-Blogger feature which turns any email account into a blog-posting application Posts can be published using emails Both
Post Feed On Mobile Phones Supported Not Supported Blogger


About My Blogging Experience : जब हमने भी ब्लॉगिंग स्टार्ट करी थी तो इन्ही सब बातों में उलझा रहता था कई दफा तो हमने पोस्ट लिखना भी छोड़ दिया, हमें हमेशा यह बातें परेशान करती थी की क्या ब्लॉगर में हम सक्सेस को पा सकते है, क्या ब्लॉगर वर्डप्रेस से अच्छा नहीं है लोग ऐसा क्यों कहते है कि ब्लॉगर blogspot के free प्लेटफार्म में professional ब्लॉगर नहीं बन सकते हैं। ऐसे कई सवाल थे जो कि दूसरे के पोस्ट को पढ़ कर भी मुझे तसल्ली नहीं मिलती थी।

हमने इस विषय में बहुत सारे ब्लॉगर के पोस्ट को पढ़ा लेकिन फिर मुझे इसका उत्तर मेरे समझ में नहीं आ सका।
फिर हमने यह तय कर लिया मैं ब्लॉगर के फ्री प्लेटफार्म में ही मेहनत करूँगा और यक़ीन मानिये मैंने उस दिन के बाद सिर्फ ओ सिर्फ पोस्ट को सही तरीके से लिखने में focus किया। हमने यह मान लिया की हम ब्लॉगर से भी सफलता को हासिल कर सकते है फिर क्या था हमने समय को बर्बाद करने के बजाय पोस्ट लिखने में ध्यान देना शुरू किया।
और कुछ दिन ही बीते थे मेरी confidence level बढ़ने लगी ऐसा इसलिए हो रहा था क्यूंकि हमारी आर्टिकल Google सर्च इंजन पर अच्छे पोजीशन पे Rank करना शुरू हो चुकी थी और धीरे - धीरे Traffic में काफी सुधार आ रही है। और इसके साथ ही Day by day मेरे Domain और Page की Authority भी बढ़ रही थी और मुझे मेरे सवालों के जवाब खुद ही मिल रहा था।

मुझे ऐसा महसूस हो पा रहा था कि प्लेटफार्म चाहे जो भी हो अच्छी मेहनत और चीजों को सही ढंग से करने के बाद सफलता अवश्य मिलती है और शायद अबतक मेरा Blogging Platform को लेकर जो Confusions रहा था वें दूर हो चुके थे।
हमने कई बड़े ब्लॉगर के साइट पर इस बात की जानकारी लेने की कोसिस करी पर मुझे पूरी तरह से तसल्ली नहीं हुयी।
सच कहुँ तो यह पोस्ट हमने Newbie Blogger के लिए उस समय ही लिखा था जब हमारे ब्लॉगिंग की शुरुवात के कुछ दिन ही बीते थे पर उस वक़्त मुझे इस आर्टिकल को publish करना उचित नहीं लगा क्यूंकि उस समय हमारा शुरुवाती दौर था और मुझे अपने ब्लॉगर ब्लॉग से सक्सेस नहीं मिला था और जब आप किसी चीज की पुष्ठि कर लेते है तो वह बताने के लिए अनुकूल समय होता है।

No comments:

Post a Comment

अपनी प्रतिक्रिया हमसे साझा करने के लिए आपका धन्यवाद करते है। कृपया ध्यान रखें कि सभी टिप्पणियाँ हमारी कमेंट पालिसी के तहत moderate की जा सकती है एवं आपसे अनुरोध है की आप अपना व्यक्तिगत और विचारपूर्ण चीजें हमसे पूछें।