Small Business Ideas in Hindi,start करें लोव-कॉस्ट बिज़नेस आइडियाज | अपना carrier खुद बनाये, बिज़नेस चाहे छोटा हो या बड़ा बिना Experience के नहीं किया जा सकता है।
आज बहुत से newbies चाहते है की उनका खुद का बिज़नेस हो वो अपने carrier को अलग तरीके से बनाने में लग हुए है
जिंदगी का एक सच यह है की कोई भी व्यक्ति बिना किसी अन्य finacial support के बिना कमाए उनकी लाइफ नहीं चल सकती है ऐसे में पैसा कामना ही पड़ेगा तभी आप अपने लिए और अपने संभंधियों के लिए कुछ कर सकते है। पैसा कमाने के लिए आपके पास दो रास्ते होते है या तो आप किसी के पास नौकरी करें या खुद का व्यापार शुरू करें।
पर यहाँ दोनों की एक खासियत है जिन्हें नौकरी करना ही पसंद आता है वो बिज़नेस में सफल हो पाए इसके संभावना कम होती है क्यूंकि वें बिज़नेस में आ भी जाये तो उनके पास धैर्य कम होता है और उनका मन हमेशा डोलता रहता है किन्तु वें व्यक्ति जिनका mindset शुरू से दूसरे के यहाँ नौकरी करने से इंकार किया है वो हमेशा चाहते है की वो खुद का व्यवसाय शुरू करें वैसे व्यक्ति सफल जरूर होते है क्यूंकि ऐसे लोगो की सोच कभी दो जगहों पर डगमगाती नहीं है वें एक ही जगह पर टिके रहते है। और आने वाली परेशानियों का सामना करने के लिए तैयार रहते है।
यदि आपने Business की तरफ आपना पहला कदम रखा है तो जरा सोच - बुझ से काम ले , कभी भी अपनी बिज़नेस की शुरुवात दूसरे व्यक्ति पर निर्भर हो कर न करें।
कहने का तात्पर्य यह है की कभी भी बिज़नेस में पैसे किसी दूसरे के भरोसे पर मत लगाये। क्यूंकि पैसे आपके है तो इसका निर्णय भी आप ही ले अपने अनुभवों को जाँच कर, ताकि आपके धंधे का पूरा Control आपके पास हो।
▪ Laundry Services
▪ Bicycle Repair Shop
▪ Two Wheeler Repair Shop
▪ Electronics Repair Service
इसे भी पढ़ें
▪ 20 New Manufacturing Business ideas in Hindi | कम पूंजी निवेश
▪ 15 Part Time Business Ideas अब जॉब के साथ Extra Earning करें
▪ Zomato के साथ अपना बिज़नेस शुरू करें और कमाए 30000 हजार महीनों के
▪ हम Amazon पर अपना बिज़नेस कैसे शुरू कर सकते हैं - In Hindi
▪ 11 Top Platform Online Business Ideas in Hindi (इंटरनेट से कमाये)
जिंदगी का एक सच यह है की कोई भी व्यक्ति बिना किसी अन्य finacial support के बिना कमाए उनकी लाइफ नहीं चल सकती है ऐसे में पैसा कामना ही पड़ेगा तभी आप अपने लिए और अपने संभंधियों के लिए कुछ कर सकते है। पैसा कमाने के लिए आपके पास दो रास्ते होते है या तो आप किसी के पास नौकरी करें या खुद का व्यापार शुरू करें।
पर यहाँ दोनों की एक खासियत है जिन्हें नौकरी करना ही पसंद आता है वो बिज़नेस में सफल हो पाए इसके संभावना कम होती है क्यूंकि वें बिज़नेस में आ भी जाये तो उनके पास धैर्य कम होता है और उनका मन हमेशा डोलता रहता है किन्तु वें व्यक्ति जिनका mindset शुरू से दूसरे के यहाँ नौकरी करने से इंकार किया है वो हमेशा चाहते है की वो खुद का व्यवसाय शुरू करें वैसे व्यक्ति सफल जरूर होते है क्यूंकि ऐसे लोगो की सोच कभी दो जगहों पर डगमगाती नहीं है वें एक ही जगह पर टिके रहते है। और आने वाली परेशानियों का सामना करने के लिए तैयार रहते है।
यदि आपने Business की तरफ आपना पहला कदम रखा है तो जरा सोच - बुझ से काम ले , कभी भी अपनी बिज़नेस की शुरुवात दूसरे व्यक्ति पर निर्भर हो कर न करें।
कहने का तात्पर्य यह है की कभी भी बिज़नेस में पैसे किसी दूसरे के भरोसे पर मत लगाये। क्यूंकि पैसे आपके है तो इसका निर्णय भी आप ही ले अपने अनुभवों को जाँच कर, ताकि आपके धंधे का पूरा Control आपके पास हो।
131+ Business Ideas in Hindi
1. sell your food through Zomato
2. Courier Service
3. DJ
4. Mobile Repair Services
5. Fast Food shop
6. Ice Cream shop
7. Event Organizer
8. Home Cleaning Service
9. Child Care Service
10. Fast food item supplier
Small Business Ideas in Hindi
11. Computer Repair Services
12. Makeup Artist
13. Photographer
14. Car Washing
15. Coffee shops
16. Yoga Teacher
17. Driving School
18. Computer Training Centre
19. Kids School
20. school pool car services
21. Furniture Maker
22. Electrical Wiring
23. Vehicle Number Plate Sticker Shop
24. Auto Parts Shop
25. Raw Material Supplier Business
26. Water Supplier
27. KENT RO Water Purifiers Business
28. Mini Vegetable Shop
Big Business Ideas in Hindi
29. Packers and Movers
30. Logistics Company
31. Travel Agency
34. T-shirt Designer
35. Pharma Business
36. Mobile Service Care
37. Mall Business
38. E-commerce Store
Online Business Ideas In Hindi
39. Blogging
40. Online E-commerce Selling
41. Web Designer
42. Affiliate Marketing
43. Website Developer
44. Domain Reseller
45. Online Photo Selling
46. Online E Ticket Booking Business
47. X-xerox and Cyber cafe filling online form
48. Online Share Market Trading
45. Tutoring
▪ Laundry Services
▪ Bicycle Repair Shop
▪ Two Wheeler Repair Shop
▪ Electronics Repair Service
इसे भी पढ़ें
▪ 20 New Manufacturing Business ideas in Hindi | कम पूंजी निवेश
▪ 15 Part Time Business Ideas अब जॉब के साथ Extra Earning करें
▪ Zomato के साथ अपना बिज़नेस शुरू करें और कमाए 30000 हजार महीनों के
▪ हम Amazon पर अपना बिज़नेस कैसे शुरू कर सकते हैं - In Hindi
▪ 11 Top Platform Online Business Ideas in Hindi (इंटरनेट से कमाये)
No comments:
Post a Comment
अपनी प्रतिक्रिया हमसे साझा करने के लिए आपका धन्यवाद करते है। कृपया ध्यान रखें कि सभी टिप्पणियाँ हमारी कमेंट पालिसी के तहत moderate की जा सकती है एवं आपसे अनुरोध है की आप अपना व्यक्तिगत और विचारपूर्ण चीजें हमसे पूछें।