आज इस पोस्ट के माध्यम से बताएंगे ब्लॉग को Monetize कैसे करे? यानी Google Adsense के लिए Apply कैसे करे, इसके अलावा Blogspot ब्लॉग के लिए adsense अकाउंट कैसे बनाये और Custom डोमेन पर adsense अप्लाई कैसे करते है यह भी आप सीखेंगे।
तो adsense के लिए आवेदन तब करें जब आपका ब्लॉग पूरी तरह से तैयार हो जाये लेकिन यह आप कैसे जानेगे, तो यहाँ पर कुछ points दिए गए है आपको इसे पढ़ कर Clear Understanding मिल जायेगा।
- Customize your Theme अपने ब्लॉग Theme को ठीक तरह से customize करे अगर आपको Coding नहीं आता है तो Custom Theme का use करे online आपको बहुत सारी अच्छे Design की Theme मिल जाएगी। और इसके अतिरिक्त sidebar में 1 से 2 Gadget से ज्यादा न रखे।
- Write Unique Article at least 15 - 20 ब्लॉग पर कम से कम 15 पोस्ट लिखने के बाद ही adsense के लिए अप्लाई करे और पोस्ट थोड़ी लंबी(at least 750 words) और unique कंटेंट लिखने का प्रयास करें।
- Submit your blog to Google Webmaster ब्लॉग के लिए Search Console अकाउंट बनाये।
- Submit a Sitemap Search console में ब्लॉग के लिए XML Sitemap सबमिट करें।
- Create Analytics account ब्लॉग के लिए गूगल Analytics अकाउंट बनाए।
- Add Meta Tags ब्लॉग में Meta Tag Description Add करें।
- Avoid Copyright Content अपने ब्लॉग पर किसी दूसरे वेबसाइट की कंटेंट को ब्लॉग में copy paste न करे।
- Create Necessary Page ब्लॉग में कुछ Pages का होना बहुत ही जरुरी है जैसे कि:
- About us - ब्लॉग Admin के बारे में,
- Contact - Admin से संपर्क करने का जरिया,
- Privacy Policy - साइट के terms & use के बारे में,
गूगल Adsense के लिए अप्लाई कैसे करे ?
यहाँ पर adsense आवेदन करने के लिए दो तरीके के बारे में जानेगे और इसके साथ ही Custom डोमेन और Blogspot subdomain में Adsense कैसे apply करते है यह भी जान पायेंगे। तो चलिए शुरू करते है।
Blogspot ब्लॉग पर adsense अकाउंट कैसे बनाये ?
blogspot यूजर सीधे अपने ब्लॉगर अकाउंट से Adsense अप्लाई कर सकते है इसके लिए निचे दिए गए steps को फॉलो करें।
- Blogger अकाउंट login करे और Dashboard में आ जाये।
- Earning Tab पर क्लिक करे।
- Sign Up for Adsense पर क्लिक करे।
- फिर same ईमेल id डालकर login करे।
- अब यहाँ पर कुछ option को fill करना है जैसे Get more out of AdSense पर Yes tick करे, Select your country choose करे, Please review and accept our Terms and Conditions में Yes tick करे और फिर Create Account बटन क्लिक करे।
Note : Blogspot यूजर adsense अप्लाई करने के लिए Earning tab में Signup for Adsense Highlight होना चाहिए।
Custom डोमेन पर Adsense अकाउंट कैसे बनाये ?
Custom डोमेन से adsense अप्लाई करने के लिए official वेबसाइट पर जाए यहाँ पर क्लिक करे→ Sign up for adsense
और उसके बाद यह steps फॉलो करे।
- अपने ब्लॉग का url डालें Example के लिए www.mysharingideas.com
- अपना ईमेल id टाइप करे
- Get helpful Adsense info at that email address पर Yes tick करे और फिर Save and continue पर क्लिक करे।
Sir apke blog ka templates kon se hai 😊
ReplyDeleteSide bar se extera gadget ko kaise remove kre.please help me
ReplyDelete